धारूहेड़ा: दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित साहबी बैराज से छोड़ा गया दूषित पानी ग्रामीणों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। बैराज से निकलकर यह गंदा पानी गांव खलियावास के खेतों और रास्तों में भर गया है, जिससे तितरपुर और मसानी गांवों की ओर जाने वाले मार्ग भी बाधित हो गए हैं। स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।Breaking News

बता दे कि रेवाड़ी क्षेत्र के करीब पांच सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों का गंदा पानी वर्षों से साहबी बैराज में डाला जा रहा है। यह दूषित जल अब बैराज की बाउंड्री तोड़कर खेतों में फैल गया है। ग्रामीणों ने पहले भी 15 मई 2023 को उपायुक्त को ज्ञापन देकर इस समस्या के समाधान की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।Breaking News
बैराज की दीवार को तुरंत ठीक कराया जाए और प्रभावित किसानों को हुए भारी नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो यह समस्या आने वाले दिनों में पूरे क्षेत्र के लिए गंभीर संकट बन सकती है।
राजकुमार, सरपंच खलियावास
……….

साहबी बैराज को पानी किसानों के लिए आफत बन गया है। छोडा जा रहा पानी एक तो दूषित है वहीं बार बार ओवरफलो होकर परेशानी बना हुआ है। प्रशासन को ओर से इस पानी को लेकर ठोस कदम उठाने चाहिए।
संजू यादव, सरपंच मसानी
किसानोंं के लिए ये पानी गंभीर समस्या बना हुआ है। बार बार प्रशासन की ओर से आश्वसन दिया जाता है अब पानी नही आएगा। लेकिन लगातार पानी बढता ही जा रहा है। कई एकड जमीन इस पानी से बंजर हो चुकी है।
मोतीलाल, किसान खलियावास
….
साहबी बैराज में दूषित पानी से भूमि का पानी भी खराब हो गया है। बार बार कहने के बावजूद सरेआम दूषित पानी साहबी बैराज मे आ रहा है। अगर समय रहते कोई उपाय नही किया तो यह पानी आने वाली पीढी के लिए आफत बन जाएगा।
धीरज यादव, ब्लॉक समिति मेंबर खलियावास
धारूहेड़ा: गांव तीतरपुर खलियावास के खेतो में भरा पानी व मैन रास्ते पर भरा पानी













