Agriculture News: अंगूर और आलू में फफूंदी से मिलेगी छुट्टी, कॉर्टेवा एग्रीसाइंस की नई दवा Zorvec Entecta किसानों के लिए बनी वरदान

On: September 15, 2025 8:12 PM
Follow Us:
Agriculture News: Grapes and potatoes will get rid of mildew, Corteva Agriscience's new medicine is a boon for farmers

Agriculture News: अंगूर की फसल के साथ ही आलू की फसल को फफूंद रोग बेहद खतरा रहता है. इस रोग की वजह से किसानों को कई बार भारी नुकसान उठाना पड़ता है. किसानों को अपनी फसल की सुरक्षा करने के लिए कॉर्टेवा एग्रीसाइंस (Corteva Agriscience) ने नई पीढ़ी के फसल सुरक्षा समाधान जोरवेक एंटेक्टा (Zorvec Entecta) को लॉन्च किया हैंAgriculture News

कॉर्टेवा एग्रीसाइंस ने आज भारत में अपना नया फफूंदनाशक उत्पाद ज़ोरवेक एंटेक्टा लॉन्च किया। कंपनी का दावा है कि यह उन्नत तकनीक अंगूर और आलू की खेती में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी। ज़ोरवेक एंटेक्टा अंगूर में डाउनी मिल्ड्यू (Plasmopara viticola) और आलू में लेट ब्लाइट (Phytophthora infestans) जैसी गंभीर बीमारियों से किसानों को दीर्घकालिक और सशक्त सुरक्षा प्रदान करता है।Agriculture News

Agriculture News: Grapes and potatoes will get rid of mildew, Corteva Agriscience's new medicine is a boon for farmers

कंपनी के अनुसार यह उत्पाद दो सक्रिय तत्वों के संयोजन से बना है, जो अलग-अलग तरीकों से कार्य कर बीमारियों पर मजबूत नियंत्रण रखते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि छिड़काव के मात्र 20 मिनट बाद ही यह वर्षा-प्रतिरोधी हो जाता है। साथ ही, इसकी प्रणालीगत गतिशीलता (जाइलम सिस्टेमिक) नई पत्तियों और वृद्धि को भी सुरक्षा प्रदान करती है, जिससे फसल की निरंतर स्वस्थ वृद्धि संभव होती है।

कॉर्टेवा एग्रीसाइंस का कहना है कि अंगूर उत्पादकों के लिए ज़ोरवेक एंटेक्टा डाउनी मिल्ड्यू के खिलाफ लंबी अवधि की सुरक्षा सुनिश्चित करता है, वहीं आलू उत्पादकों के लिए यह लेट ब्लाइट प्रबंधन का मजबूत आधार साबित होगा। कंपनी की सिफारिश है कि ज़ोरवेक एंटेक्टा® का उपयोग कर्ज़ेट एम8 के साथ अनुक्रम में किया जाए, जिससे रोग प्रबंधन और भी प्रभावी हो।

Agriculture News: Grapes and potatoes will get rid of mildew, Corteva Agriscience's new medicine is a boon for farmers
Agriculture News: Grapes and potatoes will get rid of mildew, Corteva Agriscience’s new medicine is a boon for farmers

कंपनी ने बताया कि आंतरिक परीक्षणों में इस उत्पाद ने कठिन पर्यावरणीय परिस्थितियों में भी लंबे समय तक रोग नियंत्रण और बेहतर पैदावार सुनिश्चित की है। कॉर्टेवा एग्रीसाइंस आने वाले महीनों में इस नवाचार को भारत के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध कराएगी, जिससे किसानों को अधिक स्थिर, उच्च गुणवत्ता और बाज़ार योग्य उपज का लाभ मिलेगा। Zorvec Entecta

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now