Breaking News: नाम शरीफ ओर कारनामे ऐसे.. 15 साल से गिरफ्तरी बनी हुई थी चुनौती ?

On: September 24, 2025 5:52 PM
Follow Us:
crime

Breaking News:  राजस्थान के भिवाड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 15 वर्षों से फरार चल रहे 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश शरीफ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी चौपानकी के ग्वालदा गांव में भेष बदलकर रह रहा था। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने उसके मकान की घेराबंदी की और दबिश दी। पुलिस को देख शरीफ भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।

दरअसल, 9 नवंबर 2010 को तिजारा थाने में शेखपुर जट निवासी हारून ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके बेटे ईदरिश का अपहरण कर 6 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। इस मामले में भिवाड़ी पुलिस ने पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दो आरोपी शरीफ और सलीम लगातार फरार चल रहे थे। पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए कई बार छापेमारी की, लेकिन दोनों हाथ नहीं लगे।Breaking News

आखिरकार, 15 साल बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली और शरीफ को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी गिरफ्तारी पर भिवाड़ी एसपी की ओर से 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है और फरार आरोपी सलीम की तलाश तेज कर दी गई है। इस कार्रवाई से इलाके में पुलिस की सख्ती का स्पष्ट संदेश गया है।Breaking News

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now