Haryana News: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर (NH 48 Dharuhera) आए दिन हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए हाईवे को और सुरक्षित बनाने की दिशा में कदम उठाया गया है। हाईवे को एक्सप्रेस हाईवे की तरफ से बंद किया जाएगा. हाईवे पर 19 करोड़ की लागत से डिवाइडर पर मजबूत कंकरीट बैरियर लगाए जाएंगे।मई 2027 तक काम पूरा करने का टारगेट रखा है.Haryana News
इन बैरियरों की खासियत यह होगी कि ये तेज रफ्तार से आ रही गाड़ियों को विपरीत लेन में जाने से रोकेंगे और टक्कर की स्थिति में भी बड़े हादसों की आशंका कम हो जाएगी।Haryana News
बता दें की अब तक कई हादसे इसलिए होते रहे हैं क्योंकि हाईवे पर लगे लोहे के गार्ड या कमजोर डिवाइडर भारी वाहनों की टक्कर झेल नहीं पाते। इस वजह से वाहन सीधे सामने वाली लेन में घुस जाते हैं और आमने-सामने की टक्कर से जनहानि होती है।Haryana News
हादसों पर लगेगा अंकुश : नए कंकरीट बैरियर आधुनिक तकनीक से बनाए जा रहे हैं जो लंबे समय तक टिकाऊ रहेंगे और सुरक्षा को भी मजबूत करेंगे। दिल्ली-जयपुर मार्ग दोनों और कंकरीट बैरियर लगाए जाएंगे । अधिकारियों का मानना है कि इस कदम से न केवल सड़क सुरक्षा में सुधार होगा बल्कि यात्रियों में भी भरोसा बढ़ेगा.
3 फिट ऊँचे होंगे बैरियर: सुरक्षा की इलाज य बेरियर करीब 3 फीट ऊंचे बना ये जाएगे ताकि कोई वाहन हाईवे से सर्विस लाइन पर नहीं जा सके. दिल्ली जयपुर हाजीपुर करीब 39 किलोमीटर में ये बेरियर बनाए जायेंगे. बता दें कंक्रीट बैरियर पर रिफ्लेक्टर भी लगाए जाएंगे ताकि रात को वाहन चालकों को कोई परेशानी नहीं हो.Haryana News
हाईवे पर कंकरीट बैरियर लगाने के लिए एक एजेंसी को टेंडर दिया जा चुका है.अवैध कट भी सारे बंद कर दिए जाएंगे. करीब 19 करोड़ लागत से बेरीकेट लगाये जायेगे
प्रकाश तिवारी, डिप्टी मैनेजर, हाईवे प्रधिकरण













