Haryana news: हरियाणा में रोजगार सहायता शिविर 24 को

On: September 20, 2025 7:08 AM
Follow Us:
Breakign

Haryana news : जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय से एस.ए. पूनम रानी ने बताया कि इस शिविर में विभाग द्वारा संचालित सक्षम युवा स्कीम और बेरोजगारी भत्ता योजना की विस्तृत जानकारी युवाओं को उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा, विभिन्न नामी कंपनियां भी इस रोजगार शिविर में भाग लेकर योग्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। Haryana news

जिला रोजगार कार्यालय व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नाथूसरी चौपटा के संयुक्त तत्वावधान में 24 सितंबर को आईटीआई नाथूसरी चौपटा परिसर में रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया जाएगा।

शिविर के दौरान विशेषज्ञों द्वारा युवाओं को करियर काउंसलिंग, व्यावसायिक मार्गदर्शन, स्वरोजगार और कौशल प्रशिक्षण से संबंधित गतिविधियों के बारे में जागरूक किया जाएगा। युवाओं को रोजगार की संभावनाओं और कौशल विकास के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि विभिन्न डिप्लोमा धारक, बारहवीं पास, स्नातक तथा स्नातकोत्तर उत्तीर्ण युवा इस शिविर में भाग लेकर विभिन्न गतिविधियों का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही, उन्हें रोजगार के साथ-साथ आत्मनिर्भरता की दिशा में भी प्रेरित किया जाएगा। Haryana news

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now