Haryana News: पाटौदी में डेढ़ किलोमीटर का एलिवेटेड रोड तैयार, अब जाम की नहीं कोई चिंता
मिलेनियम सिटी गुरुग्राम और पाटौदी के लोगों के लिए खुशखबरी। अब लंबा ट्रैफिक जाम नहीं बल्कि फोरलेन सड़क और एलिवेटेड रोड देंगे सफर को नया अनुभव।

Haryana News: गुरुग्राम और पाटौदी के बीच सफर करने वाले लोगों को जल्द बड़ी राहत मिलने वाली है। अब पाटौदी शहर में जाम की समस्या समाप्त होने जा रही है क्योंकि यहां नया एलिवेटेड रोड बनकर तैयार है। यह सड़क होडल से लेकर कुलाना तक फोरलेन की जाएगी। इसकी डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) दो साल पहले तैयार की गई थी और अब राज्य वित्त समिति (SFC) ने इस परियोजना को हरी झंडी दे दी है।
616 करोड़ की लागत से होगा सड़क चौड़ीकरण का काम
इस सड़क को चौड़ा करने और एलिवेटेड रोड के निर्माण पर लगभग 616 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पहले चरण में होडल से बिलासपुर तक की सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इससे न केवल यातायात व्यवस्था बेहतर होगी बल्कि भारी वाहनों की आवाजाही से होने वाली परेशानियों से भी निजात मिलेगी। सड़क की चौड़ाई बढ़ने से गुरुग्राम और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों को भी तेज कनेक्टिविटी मिलेगी।
पूर्व पाटौदी विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने इस योजना को धरातल पर लाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने तीन साल पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल को इस सड़क को चौड़ा करने और पाटौदी हेलीमंडी से कुलाना तक एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव दिया था। उनके प्रयासों से लगभग 500 करोड़ रुपये की DPR तैयार की गई और पाटौदी में लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनकर तैयार हो गया।
तीन राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ेगी यह सड़क
यह सड़क अपने आप में बेहद रणनीतिक है क्योंकि यह तीन राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ती है। इससे ना केवल यातायात को बल मिलेगा बल्कि स्थानीय व्यापार और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। फोरलेन बनने से गुरुग्राम, पलवल, रेवाड़ी और झज्जर जैसे जिलों के बीच आवागमन पहले से कहीं ज्यादा सुगम हो जाएगा। इससे निवेशकों और ट्रांसपोर्ट कारोबारियों को सीधा फायदा पहुंचेगा।
जहां पहले चरण में होडल से बिलासपुर तक सड़क को मंजूरी मिल चुकी है वहीं बिलासपुर से कुलाना तक सड़क बनाने का मुद्दा अभी बाकी है। इसको लेकर पूर्व विधायक जरावता ने लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा से मुलाकात की है। मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही इस हिस्से को भी स्वीकृति दी जाएगी और निर्माण कार्य शुरू होगा।